कोलकाता में तीन रोहिंग्या मुस्लिम गिरफ्तार, अवैध रूप से कश्मीर जाने की कर रहे थे कोशिश
AajTak
पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय अब्दुल रहमान 5-6 साल पहले भारत में दाखिल हुआ थआ, वह कश्मीर में मजदूरी करता है. अब्दुल दो नाबालिग लड़कियों को कश्मीर ले जा रहा था, जिनकी उम्र 12 वर्ष के आसपास है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी अब्दुल इन नाबालिगों को जम्मू-कश्मीर में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.
कोलकाता के सियालदाह स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने तीन रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें से 2 नाबालिग लड़कियां और एक युवक शामिल है. शुक्रवार रात टिकट परीक्षक ने इन्हें सियालदाह स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध गतिविधियां करते हुए देखा. टिकट मांगने पर ये टिकट नहीं दिखा सके, जिसके बाद इन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया गया पूछताछ के बाद तीनों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया.
पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी भारतीय नागरिक नहीं हैं. बाद में जानकारी मिली कि ये तीनों रोहिंग्या मुस्लिम हैं और अवैध रूप से भारत में दाखिल हो चुके हैं.
पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय अब्दुल रहमान 5-6 साल पहले भारत में दाखिल हुआ थआ, वह कश्मीर में मजदूरी करता है. अब्दुल दो नाबालिग लड़कियों को कश्मीर ले जा रहा था, जिनकी उम्र 12 वर्ष के आसपास है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी अब्दुल इन नाबालिगों को जम्मू-कश्मीर में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों म्यांमार के रखाइन राज्य के भुशीडोम इलाके के निवासी हैं. इससे पहले वे बांग्लादेश के एडावालु शरणार्थी शिविर में रह रहे थे. पुलिस का कहना है कि इन नाबालिगों को काम दिलाने के नाम पर कश्मीर ले जाया जा रहा था और इस प्रक्रिया में पश्चिम बंगाल को एक कॉरिडोर की तरह इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस के अनुसार ये लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके दाखिल हुए और ट्रेन के जरिए सियालदाह पहुंचे. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे मानव तस्करी का कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है.
गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रहमान से पूछताछ के जरिए पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी तस्करी रैकेट का एजेंट है या नहीं. पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है, जबकि अब्दुल रहमान को पुलिस हिरासत में रखा गया है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.