कोलकाता: कोर्ट कैंपस के अंदर गार्ड की लाश मिलने से हड़कंप, माथे पर लगी थी बुलेट
AajTak
कोलकाता के डलहौजी इलाके में एक सिविल कोर्ट के परिसर एक पुलिस गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसके शरीर में गोली लगी हुई थी. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी है. मामले में आत्महत्या और हत्या समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के डलहौजी इलाके में एक सिविल कोर्ट के परिसर एक पुलिस गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसके शरीर में गोली लगी हुई थी. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या और हत्या समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया- 'लगभग 30 साल के गोपाल नाथ का शव सुबह 7 बजे के आसपास सिटी सिविल कोर्ट भवन के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ी के पास एक कुर्सी पर पाया गया. उनके माथे पर गोली लगी थी.'
शरीर के पास ही पड़ी मिली बुलेट
अधिकारी ने कहा,'संभावना है कि उसने अपनी 9एमएम सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली होगी, जो उसके शरीर के पास ही पड़ी मिली थी. हमने जांच शुरू कर दी है और हम सभी संभावित एंगल पर गौर कर रहे हैं.'
डिप्रेशन में था गार्ड
उन्होंने बताया कि पुलिस गार्ड कथित तौर पर कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित था. यही कारण है कि मामले में आत्महत्या के एंगल से भी जांच की जानी है.
दिल्ली के सीलमपुर में वोटिंग से पहले बुर्का हटाकर चेकिंग को लेकर बवाल मच गया. फर्जी मतदान के आरोप लगने पर पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा करने वालों को वहां से हटाया. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि पूरी वोटिंग प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों में कैद है और किसी भी शिकायत की जांच होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर स्नान किया. स्नान के दौरान वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया. इसके बाद भक्तिमय माहौल में PM मोदी ने संगम पर आरती की. इस दौरान, प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. हालांकि, इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे.
अमेरिका में अवैध रूप से रहते भारतीयों की घरवापसी शुरू हो चुकी. आज 205 भारतीय अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इनमें सबसे ज्यादा लोग पंजाब से हैं. इससे कुछ रोज पहले ही aajtak.in पंजाब के NRI बेल्ट कहलाते जालंधर और कपूरथला में ऐसे लोगों से मुलाकात की, जो यूएस से डिपोर्ट किए जा चुके. कुछ ऐसे चेहरे भी थे, जो कनाडा से 'लॉन्ग लीव' पर आ चुके हैं, कभी न जाने के लिए.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 2 साल बाद भी श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के जख्म ताजा ही हैं. हर बार कोर्ट की सुनवाई में वह जाते हैं लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स अब तक उनको नहीं सौंपे गए हैं. उसका अंतिम संस्कार बाकी है.