कोरोना संक्रमित के पास आते ही बजने लगेगा अलार्म, भीड़ में भी हो जाएगी कोविड-19 की पहचान
Zee News
ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा है कि 'कोविड अलार्म (Covid Alarm)' कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूंघकर पहचान कर लेगा. आइए जानते हैं कि यह कोविड स्क्रीनिंग डिवाइस कैसे काम करता है.
कोरोना की जांच को असरदार बनाने के लिए लगातार अध्ययन चल रहे हैं. जिससे कोरोना इंफेक्शन की ज्यादा सटीक और जल्दी जांच की जा सके. इसी कड़ी में यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने ऐसे 'कोविड अलार्म (Covid Alarm)' को विकसित करने की बात कही है, जो भीड़भाड़ वाली जगह पर कोरोना संक्रमित की पहचान कर सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह संक्रमित व्यक्ति को सूंघकर कोरोना इंफेक्शन के बारे में सतर्क कर सकता है. आइए जानते हैं कि क्या है यह कोविड अलार्म और यह कैसे काम करता है. ये भी पढ़ें:More Related News