
कोरोना संक्रमण से श्रीलंका चिंतित, भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाई रोक
AajTak
श्रीलंका ने कोरोना के मामलों में तेज से बढ़ोतरी के कारण भारत से यात्रियों के आने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान किया है. ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देश भारत से आने वाले यात्रियों पर पहले ही रोक लगा चुके हैं.
श्रीलंका ने कोरोना के मामलों में तेज से बढ़ोतरी के कारण भारत से यात्रियों के आने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान किया है. ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देश भारत से आने वाले यात्रियों पर पहले ही रोक लगा चुके हैं. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नागर विमानन प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा कि भारत के यात्रियों को श्रीलंका आने की अनुमति नहीं होगी. बताया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.