
कोरोना संकट में दुबई क्यों जा रहे भारत सहित दुनियाभर के अमीर?
AajTak
कोरोना महामारी के बीच दुबई अमीर लोगों की पहली पसंद बन गया है. दुनियाभर के कारोबारी अपने शहरों में लॉकडाउन और कोविड-19 की दुश्वारियों के चलते दुबई का रुख कर रहे हैं.
लंदन में तीन दशक बीताने के बाद कारोबारी क्रिस्टोफर रीच परेशान होकर दुबई पहुंचे हैं. उनका कहना था कि लंदन में लॉकडाउन से वो परेशान हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने दुबई में एक लग्जरी घर खरीदा ताकि वह अपने परिवार के साथ नया जीवन शुरू कर सकें. ऐसा करने वाले क्रिस्टोफर रीच अकेले नहीं हैं, बल्कि दुनियाभर के रईस लोग दुबई में लग्जरी घर खरीद रहे हैं. इसमें भारतीय अमीर भी शामिल हैं. (फोटो-AP) कोरोना महामारी के बीच दुबई अमीर लोगों की पहली पसंद बन गया है. भारत सहित दुनियाभर के कारोबारी अपने शहरों में लॉकडाउन और कोविड-19 की दुश्वारियों के चलते दुबई का रुख कर रहे हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, भारत, चीन और रूस के रईस लोग दुबई को अपने रहने वाले शहर के तौर पर चुन रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि दुबई में लग्जरी इमारतों के कारोबार में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि भारत के कितने अमीर दुबई शिफ्ट हुए हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.