
कोरोना: वैक्सीन शॉर्टेज पर ब्राजील में बवाल, विदेश मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा
AajTak
एक वक्त पर कोरोना का एपिसेंटर बना ब्राजील अब वैक्सीन की शॉर्टेज से जूझ रहा है. इसका असर ये हुआ है कि ब्राजील के विदेश मंत्री को अपने पद से इस्तीफा ही देना पड़ा.
दुनिया में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर बढ़ रहा है, कई देशों में कोरोना की नई लहर चिंता बढ़ा रही है. ऐसे में हर देश वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाना चाहता है. एक वक्त पर कोरोना का एपिसेंटर बना ब्राजील अब वैक्सीन की शॉर्टेज से जूझ रहा है. इसका असर ये हुआ है कि ब्राजील के विदेश मंत्री को अपने पद से इस्तीफा ही देना पड़ा. ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरेजो ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति जेर बोलसेनेरो को भेज दिया है और अपने मंत्रालय को भी सूचित कर दिया है. ब्राजील मीडिया के मुताबिक, देश के लिए दुनियाभर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन ना जुटा पाना एक बड़ी कूटनीतिक हार माना गया है, यही कारण है कि विदेश मंत्री को अपना पद गंवाना पड़ा. ब्राजील जैसा देश अधिकतर बाहरी वैक्सीन पर ही निर्भर है, ऐसे में दूसरे देशों से संबंध ही काम आ रहे हैं. लेकिन विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरेजो कूटनीति के मामले में फेल रहे और ब्राजील को उतनी वैक्सीन नहीं मिल पाई जितनी उसे जरूरत है. बता दें कि ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसेनेरो भी कई बार सार्वजनिक मंचों पर विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरेजो की राजनीतिक बयानबाजी की निंदा कर चुके हैं. एर्नेस्टो अरेजो ने कई दफा चीन का खुलेआम विरोध किया, जिसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर भी पड़ा. साथ ही वो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्षधर भी माने जाते रहे थे ऐसे में नई सरकार से संबंध अच्छे नहीं हो पाए. आपको बता दें कि भारत ने भी ब्राजील को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई थी, जिसका शुक्रिया ब्राजीली राष्ट्रपति ने ट्विटर के जरिए किया था. गौरतलब है कि कोरोना संकट ने जब दुनिया में अपने पैर पसारे तब से ही ब्राजील इसकी चपेट में आया हुआ है. कुल केस के मामले में ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि यहां सवा तीन लाख से अधिक लोगों की जान इस महामारी ने ली है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.