
कोरोना वैक्सीन को लेकर क्यों आपस में भिड़ गए हैं यूरोप के देश?
AajTak
कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनिया के कई देश वैक्सीन के लिए बड़े देशों पर निर्भर हैं लेकिन पहले ओवरबुकिंग और अब बड़े देशों में सप्लाई को लेकर जंग छिड़ गई है. यूरोप के देशों और ब्रिटेन में तो तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि बैन की धमकी तक एक-दूसरे को देने लगे हैं. पेटेंट को लेकर भी अमीर और गरीब देश आमने-सामने हैं.
एक तरफ जहां कोरोना महामारी दुनिया भर में तेजी से वापसी कर रही है वहीं वैक्सीनेशन को तेज करने की जरूरत भी एक्सपर्ट बता रहे हैं. दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं पहुंची है वहीं कई देशों में भारत समेत कुछ देशों की भेजी वैक्सीन से टीकाकरण शुरू हुआ है लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में लोगों को वैक्सीन का इंतजार है ताकि महामारी से सुरक्षा को मजबूत किया जा सके. लेकिन इन सबके बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर यूरोप के देशों में अलग ही जंग का नजारा देखने को मिल रहा है. ऑक्सफोर्ड द्वारा तैयार एस्ट्राजेनका की वैक्सीन को लेकर विवाद यूरोपीय यूनियन के देशों और ब्रिटेन के बीच बढ़ता जा रहा है. बल्कि यूरोपीय यूनियन ने ब्रिटेन को धमकी तक दे डाली है कि अगर एस्ट्राजेनका की वैक्सीन की उसे सप्लाई शुरू नहीं हुई तो ब्रिटेन में बनी वैक्सीन पर बैन लगाया जा सकता है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.