
कोरोना मरीजों में सामने आया एक नया फंगल इंफेक्शन, छिपकर कर रहा हमला
AajTak
भारत में कोरोना संक्रमण अपने साथ-साथ कई और समस्याएं ला रहा है. ब्लैक फंगस के बाद अब नैसल एस्परगिलोसिस के मामले सामने आ रहे हैं. दिक्कत की बात ये है कि इसका पता भी आसानी से नहीं चलता है.
भारत में कोविड मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों के बीच एक और फंगल इंफेक्शन सामने आया है. इस फंगल इंफेक्शन का नाम है- एस्परजिलोसिस. कोरोना से संक्रमित हुए व्यक्ति और इससे रिकवर हो चुके मरीजों, दोनों में ही ये संक्रमण देखने को मिल रहा है. गुजरात के वडोदरा में दो सरकारी अस्पतालों एसएसजी और गोत्री मेडिकल कॉलेज में 262 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले एक हफ्ते में एस्परजिलोसिस के करीब आठ मरीजों को यहां भर्ती कराया गया है. वडोदरा जिला प्रशासन की कोविड मामलों की सलाहकार डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा है कि पल्मोनरी एस्परजिलोसिस, इम्यून-कॉम्प्रोमाइज्ड रोगियों में विशेष रूप से देखा जा रहा है. लेकिन साइनस एस्परजिलोसिस दुर्लभ है. अब हम इसे उन मरीजों में देख रहे हैं जो कोविड से ठीक हो चुके हैं या उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, एस्परजिलोसिस ब्लैक फंगस के जितना घातक नहीं है, लेकिन इस पर ध्यान ना देने से ये जानलेवा साबित हो सकता है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.