
कोई पछतावा नहीं... दो बच्चों को मां ने उतारा मौत के घाट, बताया क्या थी मजबूरी
AajTak
इस मामले के बारे में सुनकर पूरा देश हैरान है. महिला ने अपने 16 और 17 साल के दो बच्चों को मार दिया है. उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं है. उसने अदालत में इसके पीछे की वजह बताई है.
इस महिला ने अपने ही दो बच्चों को बेरहमी से मौत दे दी और उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं है. उसका कहना है कि दोनों बच्चे खुश हैं. उसने दावा किया कि वो बच्चों से स्वर्ग में बात कर चुकी है. इससे पहले बच्चों को मारने का बाद उसने कहा था कि अपराध इसलिए किया क्योंकि कयामत आने वाली थी और वो बच्चों को बचाना चाहती थी. महिला का नाम लॉरी वालो डेबेल है. उसने अदालत में मामले को लेकर जारी सुनवाई में ये बातें कही हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 50 साल की डेबेल को उसके दो बच्चों 16 साल के बेटे जोशुआ डेबेल और 17 साल की बेटी टायली रयान की हत्या और पति की पूर्व पत्नी टैमी डेबेल की हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है. डेबेल ने बयान में कहा, 'यीशु मुझे जानते हैं और यीशु मुझे समझते हैं. मैं आप सभी के साथ शोक मना रही हूं, जो मेरे बच्चों और टैमी के लिए शोक में हैं. यहां जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई यीशु मसीह जानते हैं. इस मामले में किसी की हत्या नहीं हुई है. आकस्मिक मौतें होती हैं. आत्महत्याएं होती हैं. दवाओं के घातक दुष्प्रभाव होते हैं.'
यह भी पढ़ें- लड़की ने 3 दिन में छोड़ी नौकरी, ऐसी वजह बताई कि लोग भी हुए आग बबूला, पोस्ट वायरल
2002 में पैदा हुई थी बेटी
डेबेल ने दावा किया कि साल 2002 में अपनी बेटी टायली को जन्म देते समय उसकी मृत्यु हो गई थी. जब डॉक्टर उस पर काम कर रहे थे, उसने कहा, 'मुझे लगा कि मेरी आत्मा फर्श पर गिर रही है और वो वापस लौटने से पहले अपने शरीर को देख रही है. इस अनुभव के कारण, मुझे स्वर्ग और आध्यात्मिक दुनिया तक पहुंच प्राप्त हुई है. तब से, मेरी अपने बच्चों सहित स्वर्ग में रहने वाले लोगों से कई बार बातें हुई हैं.'
उसने आगे कहा, 'मैं इस तथ्य के बारे में जानती हूं कि मेरे बच्चे आध्यात्मिक दुनिया में खुश और व्यस्त हैं. टायली ने अपने पूरे जीवन में शारीरिक दर्द झेला है और अब वो जीवन के सभी दर्द से आजाद है. मैं धरती पर ऐसी इंसान हूं जिसे पता है कि टायली ने कितना कुछ झेला है. उसका शरीर ठीक से काम नहीं कर रहा था. डेबेल ने कहा कि उसने जोशुआ के साथ भी बातचीत की है और कहा, 'वो व्यस्त है, उसके पास काम है, जो वो वहां करता है और वो जहां है, वहां खुश है.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!