'कॉकस... अछूत... साजिश', नीतीश के पाला बदल के लिए JDU ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
AajTak
नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक छोड़कर एनडीए में शामिल होने के लिए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार का अपमान किया और इंडिया ब्लॉक को हड़पने की कोशिश की. केसी त्यागी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर भी पलटवार किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक और महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होने के फैसले के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'नीतीश के पाला बदलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, उन्होंने उनका अपमान किया और गठबंधन को हड़पने की कोशिश की.' केसी त्यागी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर भी पलटवार किया है.'
केसी त्यागी ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक अवसरवादिता का आरोप लगाया है. दरअसल कांग्रेस का कॉकस (एक धड़ा) इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता था. 19 दिसंबर को अशोका होटल में जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए खड़गे का नाम सुझाया गया था.'
नीतीश के खिलाफ रची गई साजिश: केसी त्यागी
उन्होंने कहा, 'इससे पहले मुंबई की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ था कि किसी का चेहरा आगे किए बगैर ये इंडिया गठबंधन काम करेगा. केजरीवाल के आवास पर जब ममता बनर्जी गई थी तो उन्होंने बाहर आकर प्रेस से कहा था कि किसी का नाम प्रस्तावित नहीं होगा लेकिन कांग्रेस के उसी कॉकस (धड़ा) के द्वारा एक साजिश के तहत ममता बनर्जी के जरिए उनका नाम सुझाया गया. खड़गे ने बाद में उसे खुद ही अस्वीकार कर दिया.'
केसी त्यागी ने आगे कहा, 'दरअसल जितने गैर कांग्रेसी क्षेत्रीय दल हैं चाहे बसपा हो, सपा हो, आरजेडी हो, जेडीयू हो चाहे ममता बनर्जी की पार्टी हो चाहे शरद पवार की पार्टी हो, इन सब दलों ने भारतीय कांग्रेस से लड़कर राजनीति में अपना स्थान बनाया है.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.