
कैसे फेल हो गया कोटा का एंटी सुसाइड सिस्टम? JEE एस्पिरेंट की मौत के बाद पिता ने उठाए सवाल
AajTak
कोटा में JEE मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या के बाद पिता ने कहा,
कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा में एंटी सुसाइड सिस्टम की विफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार रात 19 वर्षीय नीरज जाट ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना ने न केवल परिजनों बल्कि प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. नीरज हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का निवासी था और पिछले दो सालों से कोटा में जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. वह आनंद कुंज रेजिडेंसी हॉस्टल में रहता था.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप घटना के समय कमरे में लगे पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी थी, जिससे आत्महत्या असंभव मानी जाती है. नीरज ने डिवाइस से बचने के लिए पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर फंदा बनाया. नीरज के पिता बबलू प्रजापत ने हॉस्टल प्रशासन और पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. छात्र के पिता ने कहा कि उसके बेस्ट फ्रेंड से फोन पर बात की, उससे पूछा था कि नीरज का किसी से कोई झगड़ा तो नहीं हुआ, उसने कहा कि आप यहां आ जाइए और यहां बात कर लेना, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा, "बेटा कहता था कि यहां ऐसा सिस्टम है कि कोई भी आत्महत्या नहीं कर सकता. फिर वह कैसे फांसी लगा सकता है? पंखे की पंखुड़ियां टूटी क्यों नहीं और पंखा गिरा क्यों नहीं? मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. जांच होनी चाहिए."
मृतक छात्र नीरज जाट के पिता बबलू प्रजापत ने बताया कि मेरे दो बेटे थे, एक बेटा सीकर में नीट की कोचिंग कर रहा है. दूसरा नीरज जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. नीरज से मंगलवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर फोन पर बात हुई थी, 'मैंने उसे बोला था 9 जनवरी को तेरा प्रैक्टिकल है घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बनवा लेना. इसके बाद एक-दो बार फोन किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया. उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा. उसे कोई परेशानी नहीं थी. रात 9:30 से 10:00 बजे के बीच हॉस्टल वालों को फोन किया था कि बच्चा फोन नहीं उठा रहा है. उससे मेरी बात करा दो.'
यह भी पढ़ें: कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट
हॉस्टल स्टाफ ने दी ये जानकारी
वहीं हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था. वह तनाव में नहीं दिख रहा था. रात में अटेंडेंस के दौरान उसने दरवाजा नहीं खोला. रोशनदान से झांकने पर उसका शव फंदे से लटका मिला. जवाहर नगर थाना अधिकारी बुधराज चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा— 'Another Round', 'निकिता' और धार्मिक नारा.

HP EliteBook Ultra launch India: HP ने भारतीय बाजार में अपने AI लैपटॉप्स की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. कंपनी ने Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले इन लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.