कैसे फेल हो गया कोटा का एंटी सुसाइड सिस्टम? JEE एस्पिरेंट की मौत के बाद पिता ने उठाए सवाल
AajTak
कोटा में JEE मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या के बाद पिता ने कहा,
कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा में एंटी सुसाइड सिस्टम की विफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार रात 19 वर्षीय नीरज जाट ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना ने न केवल परिजनों बल्कि प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. नीरज हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का निवासी था और पिछले दो सालों से कोटा में जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. वह आनंद कुंज रेजिडेंसी हॉस्टल में रहता था.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप घटना के समय कमरे में लगे पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी थी, जिससे आत्महत्या असंभव मानी जाती है. नीरज ने डिवाइस से बचने के लिए पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर फंदा बनाया. नीरज के पिता बबलू प्रजापत ने हॉस्टल प्रशासन और पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. छात्र के पिता ने कहा कि उसके बेस्ट फ्रेंड से फोन पर बात की, उससे पूछा था कि नीरज का किसी से कोई झगड़ा तो नहीं हुआ, उसने कहा कि आप यहां आ जाइए और यहां बात कर लेना, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा, "बेटा कहता था कि यहां ऐसा सिस्टम है कि कोई भी आत्महत्या नहीं कर सकता. फिर वह कैसे फांसी लगा सकता है? पंखे की पंखुड़ियां टूटी क्यों नहीं और पंखा गिरा क्यों नहीं? मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. जांच होनी चाहिए."
मृतक छात्र नीरज जाट के पिता बबलू प्रजापत ने बताया कि मेरे दो बेटे थे, एक बेटा सीकर में नीट की कोचिंग कर रहा है. दूसरा नीरज जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. नीरज से मंगलवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर फोन पर बात हुई थी, 'मैंने उसे बोला था 9 जनवरी को तेरा प्रैक्टिकल है घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बनवा लेना. इसके बाद एक-दो बार फोन किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया. उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा. उसे कोई परेशानी नहीं थी. रात 9:30 से 10:00 बजे के बीच हॉस्टल वालों को फोन किया था कि बच्चा फोन नहीं उठा रहा है. उससे मेरी बात करा दो.'
यह भी पढ़ें: कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट
हॉस्टल स्टाफ ने दी ये जानकारी
वहीं हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था. वह तनाव में नहीं दिख रहा था. रात में अटेंडेंस के दौरान उसने दरवाजा नहीं खोला. रोशनदान से झांकने पर उसका शव फंदे से लटका मिला. जवाहर नगर थाना अधिकारी बुधराज चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
महाकुंभ मेला के शुरू होने से पहले आजतक की ओर से प्रयागराज में 'धर्म संसद' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर CM योगी ने महाकुंभ और इसके आयोजन-व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया. देखें CM योगी ने क्या कुछ कहा.
iPhone 17 Ban: ऐपल का अपकमिंग फोन iPhone 17 बैन हो सकता है. iPhone 16 के बाद इंडोनेशिया iPhone 17 को भी बैन कर सकता है. इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने इस बात के संकेत दिए हैं. ऐपल ने 1 अरब डॉलर के निवेश का भी ऐलान किया है, लेकिन फिर भी iPhone 16 पर लगे बैन को हटाया नहीं गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
उत्तर प्रदेश में पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर की भर्ती रद्द होने से 40,000 युवाओं के सपने टूटे. जनवरी 2022 में निकली भर्ती के लिए जनवरी 2024 में परीक्षा हुई थी. पुलिस भर्ती बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता स्पष्ट न करने की गलती की. डिप्लोमा और बीटेक धारकों के बीच विवाद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती रद्द कर दी. युवाओं ने तीन साल तक मेहनत की, लेकिन अंत में कुछ नहीं मिला. यह घटना उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की कठिनाइयों को दर्शाती है.