![कैसे फेल हो गया कोटा का एंटी सुसाइड सिस्टम? JEE एस्पिरेंट की मौत के बाद पिता ने उठाए सवाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/678117d183d31-kota-student-suicide-105124352-16x9.jpg)
कैसे फेल हो गया कोटा का एंटी सुसाइड सिस्टम? JEE एस्पिरेंट की मौत के बाद पिता ने उठाए सवाल
AajTak
कोटा में JEE मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या के बाद पिता ने कहा,
कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा में एंटी सुसाइड सिस्टम की विफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार रात 19 वर्षीय नीरज जाट ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना ने न केवल परिजनों बल्कि प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. नीरज हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का निवासी था और पिछले दो सालों से कोटा में जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. वह आनंद कुंज रेजिडेंसी हॉस्टल में रहता था.
पिता ने लगाए गंभीर आरोप घटना के समय कमरे में लगे पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी थी, जिससे आत्महत्या असंभव मानी जाती है. नीरज ने डिवाइस से बचने के लिए पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर फंदा बनाया. नीरज के पिता बबलू प्रजापत ने हॉस्टल प्रशासन और पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. छात्र के पिता ने कहा कि उसके बेस्ट फ्रेंड से फोन पर बात की, उससे पूछा था कि नीरज का किसी से कोई झगड़ा तो नहीं हुआ, उसने कहा कि आप यहां आ जाइए और यहां बात कर लेना, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा, "बेटा कहता था कि यहां ऐसा सिस्टम है कि कोई भी आत्महत्या नहीं कर सकता. फिर वह कैसे फांसी लगा सकता है? पंखे की पंखुड़ियां टूटी क्यों नहीं और पंखा गिरा क्यों नहीं? मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. जांच होनी चाहिए."
मृतक छात्र नीरज जाट के पिता बबलू प्रजापत ने बताया कि मेरे दो बेटे थे, एक बेटा सीकर में नीट की कोचिंग कर रहा है. दूसरा नीरज जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. नीरज से मंगलवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर फोन पर बात हुई थी, 'मैंने उसे बोला था 9 जनवरी को तेरा प्रैक्टिकल है घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बनवा लेना. इसके बाद एक-दो बार फोन किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया. उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया, समझ नहीं आ रहा. उसे कोई परेशानी नहीं थी. रात 9:30 से 10:00 बजे के बीच हॉस्टल वालों को फोन किया था कि बच्चा फोन नहीं उठा रहा है. उससे मेरी बात करा दो.'
यह भी पढ़ें: कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट
हॉस्टल स्टाफ ने दी ये जानकारी
वहीं हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था. वह तनाव में नहीं दिख रहा था. रात में अटेंडेंस के दौरान उसने दरवाजा नहीं खोला. रोशनदान से झांकने पर उसका शव फंदे से लटका मिला. जवाहर नगर थाना अधिकारी बुधराज चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.