कैसे पता चलेगा कि आसमान पर उड़ रही है दूसरी दुनिया की उड़नतश्तरी?
Zee News
यूएफओ के एलियंस होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि इस बात की कितनी संभावना है कि यदि यूएफओ वास्तव में एलियंस थे, तो वह सुबूत दिखाई देंगे.
एंडर्स सैंडबर्ग, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (ब्रिटेन): अमेरिकी सेना ने उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं (यूएफओ) के देखे जाने से संबंधित पहले से वर्गीकृत तस्वीरें और फिल्में जारी की हैं, जिनमें ज्यादातर में कोई धुंधली सी चीज अजीब तरह से चलती दिखाई देती हैं. अब सवाल यह पैदा होता है कि इन अस्पष्ट सी धुंधली आकृतियों को दूसरी दुनिया की मान लेना कहां तक तर्कसंगत है. हर अन-आईडेंटिटीफाइड ऑब्जेक्ट एलियन नहींMore Related News