कैब ड्राइवर जीजा को अर्पिता मुखर्जी ने बताया पार्टनर, बनाया तीन कंपनियों में डायरेक्टर
AajTak
अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) से जुड़े नए राज सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि अर्पिता ने अपने जीजा को भी इस खेल में शामिल किया था. ड्राइवर जीजा को अर्पिता ने तीन कंपनियों का सह-डायरेक्टर बनाया था.
शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने खुद से जुड़ी कंपनियों के जरिए किस तरह फर्जीवाड़ा किया हुआ था, इसका बड़ा सबूत आजतक के हाथ लगा है. अर्पिता मुखर्जी के एक ऐसे बिजनेस पार्टनर का पता चला है जो कि वैसे तो तीन फर्म में अर्पिता के साथ डायरेक्टर था. लेकिन असल जिंदगी में वह एक कैब ड्राइवर है. इतना ही नही, रिश्ते में वह अर्पिता का जीजा लगता है.
इस शख्स का नाम कल्याण धार (Kalyan Dhar) है. कल्याण अर्पिता के साथ तीन कंपनियों में डायरेक्टर थे. ये ऐसी कंपनियां थीं जो कि कागजों के हिसाब से करोड़ों का कारोबार कर रही थीं. शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद इन कंपनियों का नाम सामने आया था. इसमें कल्याण सह-डायरेक्टर थे.
कागजों में कारोबार करोड़ों का, पास में मोटरसाइकल तक नहीं
आजतक ने अर्पिता के इस संदिग्ध को-डायरेक्टर के बारे में जानकारी जुटाई है. यह कागजों में तो करोड़पति दिखता है, लेकिन असल में एक कैब ड्राइवर है, जिसके पास खुद की मोटरसाइकिल भी नहीं है.
अर्पिता और कल्याण तीन फर्म में डायरेक्टर हैं. इसमें पहली Symbiosis Merchants Private Limited है. अर्पिता 21 मार्च 2011 को इसकी डायरेक्टर बनी थीं. कागजों के हिसाब से यह कंपनी विभिन्न प्रकार के सामानों का थोक में व्यापार करती है. कल्याण धार को 1 जुलाई 2021 में इस कंपनी में सह-डायरेक्टर बनाया गया था.
दूसरी फर्म का नाम Sentry Engineering Private Limited है. अर्पिता 9 नवंबर 2011 को इसकी डायरेक्टर बनी थीं. फिर 2018 में कल्याण को इसका डायरेक्टर बनाया गया. कंपनी में अबतक ये दोनों ही डायरेक्टर हैं. कागजों के मुताबिक, यह कंपनी खास तरह की मशीनरी बनाती है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.