केरल: CM के निजी सचिव की पत्नी की यूनिवर्सिटी में नियुक्ति पर रोक, राज्यपाल ने कहा- नियमों का उल्लंघन नहीं होने दूंगा
AajTak
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव की पत्नी प्रिया वर्गीस की कन्नूर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति हूं. इसलिए मेरे रहते इन विश्वविद्यालयों में किसी भी तरह का पक्षपात और भाई-भतीजावाद नहीं होगा और मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव केके राजेश की पत्नी प्रिया वर्गीस की कन्नूर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति (चांसलर) हैं और उन्होंने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियुक्ति पर रोक लगाई है.
केरल के राज्यपाल का ये कदम पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक झटका है और राज्य सरकार व राज्यपाल के बीच दरार भी बढ़ा सकता है. आदेश में कहा गया है कि माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुलाधिपति के रूप में कन्नूर विश्वविद्यालय में नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया में आगे की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. यह पद मलयालम विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए था. आरोप है कि डॉ. प्रिया वर्गीज को मलयालम विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त करने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया था.
फर्स्ट रैंक के बाद शुरू हुआ था विवाद
कुलपति (वाइस चांसलर) के कार्यकाल को बढ़ाए जाने से ठीक पहले नवंबर में भर्ती के लिए इंटरव्यू में प्रिया को फर्स्ट रैंक दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि विवाद के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. बता दें कि कन्नूर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने बीते महीने ही नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
किसी भी तरह का नहीं होगा पक्षपात: राज्यपाल
केरल में सीपीएम नेता केके राजेश की पत्नी को बिना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किए जाने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैं विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति हूं, वहां किसी भी तरह का पक्षपात और भाई-भतीजावाद नहीं होगा और मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.