केन्या की संसद में तोड़फोड़ और आगजनी, बराक ओबामा की बहन भी आंसू गैस की चपेट में
AajTak
केन्या में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते भारत सरकार ने अपने नागरिकों को अफ्रीकी देश में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है. केन्या में भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी पोस्ट में कहा कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से बचने की सलाह दी जाती है.
अफ्रीकी देश केन्या में इस समय टैक्स की बढ़ी हुई कीमतों और फाइनेंस बिल को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने संसद के भीतर घुसकर जमकर उत्पात मचाया. ऐसे में प्रशासन ने
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इन प्रदर्शनकारियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहन भी है. ओबामा की बहन और केन्याई कार्यकर्ता औमा ओबामा ने नैरोबी में संसद की इमारत के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.
इस बीच पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले दागे. लेकिन प्रदर्शनकारियों के टस से मस नहीं होने के बीच पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर घायल हो गए. ये फायरिंग उस समय की गई, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसकर इमारत को आग लगा दी. इस दौरान संसद में बड़े पैमाने पर सांसद थे.
ओबामा की बहन ने क्या कहा?
औमा ओबामा ने कहा कि केन्या के लोग अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग झंडे और बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम पर आंसू गैस के गोले दागे गए. आंसू गैस के गोले दागने की वजह से मैं सही तरीके से आंखें भी नहीं खोल पा रही हूं.
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.