कुवैत हादसे में गई 40 भारतीयों की जान! भयावह Video आया सामने
AajTak
कुवैत से भारत के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है. वहां एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हो गई है और कई घायल है. हादसे को लेकर कतर सरकार अलर्ट पर है और दोषियों पर कार्रवाई के लिए कई कड़े आदेश दिए गए हैं.
कुवैत में एक इमारत में लगी भीषण आग में 49 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 40 भारतीय भी हैं. आग बुधवार सुबह मंगाफ शहर में श्रमिकों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमारत की रसोई से शुरू हुई. कुवैत के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इमारत के मालिक को जांच पूरी होने तक गिरफ्तार कर लिया गया है.
सरकारी न्यूज एजेंसी KUNA पर पोस्ट किए गए एक बयान में अल-सबा ने कहा, 'हम भीड़भाड़ में रह रहे श्रमिकों और उनकी उपेक्षा के मुद्दे को संबोधित करने के लिए काम करेंगे.'
उन्होंने आदेश दिया है कि जो भी इमारत सुरक्षा को नजरअंदाज कर बनाई गई हैं, उन्हें तुरंत ध्वस्त किया जाए. ध्वस्त करने से पहले मालिक को इसकी सूचना भी नहीं दी जाएगी.
कुवैत पुलिस के मेजर जनरल ईद रशीद हमद ने कुवैती सूचना मंत्रालय के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भेजा गया था. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
कुवैत की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आग से प्रभावित 43 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है और अब इसकी वजह पता लगाई जा रही है.
KUNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक निदेशक मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा, 'हम साइट पर गए और अग्निशमन बल ने आग पर काबू पा लिया है. ऐसे संकटों के लिए बनाई गई आपातकालीन टीम ने इसके कारणों की जांच शुरू कर दी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.