कुर्सी छिनने पर भी इमरान खान एक्टिव, उठाई जल्द चुनाव की मांग, करेंगे रैली
AajTak
इमरान खान ने ट्वीट किया, हम पाकिस्तान में जल्द चुनाव की मांग करते हैं. क्योंकि यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, जिससे लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है. इमरान खान ने शहबाज शरीफ के नए पीएम बनने के कुछ ही घंटों बाद ही ये मांग रखी. शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 23वें पीएम के तौर पर शपथ ली.
उधर, पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराए जाएं, ताकि लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं. इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा कि वे 13 अप्रैल को पेशावर में रैली को संबोधित करेंगे.
इमरान खान ने ट्वीट किया, हम पाकिस्तान में जल्द चुनाव की मांग करते हैं. क्योंकि यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, जिससे लोग निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के जरिए ये तय कर सकें कि वे किसे पीएम बनाना चाहते हैं.
इमरान ने लिखा, मैं बुधवार को पेशावर में नमाज के बाद रैली को संबोधित करूंगा. ये विदेशी साजिश के चलते सत्ता बदलने के बाद पहली रैली होगी. मैं चाहता हूं. हमारे सभी लोग इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा, पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ था, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह विदेशी ताकतों की कठपुतली बना रहे.
शनिवार को पाकिस्तान की नेशनल असबेंली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी. इसमें इमरान खान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े थे. इसके बाद इमरान खान को सत्ता गंवानी पड़ी.
पीटीआई के सत्ता गंवाने के बाद एकजुट विपक्ष ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. सोमवार को शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें पीएम पद के तौर पर शपथ ली. सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन इमरान खान अब भी जनता के बीच जाकर चुनाव की मांग उठा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.