कुरान विवादः स्वीडन के दूतावास पर हुआ हमला, प्रदर्शनकारियों ने कैंपस में पढ़ी नमाज
Zee News
वायरल ऑनलाइन वीडियो में प्रदर्शनकारी दूतावास पर प्रभावशाली इराकी शिया मौलवी और राजनेता मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीरों वाले झंडे और निशान लहराते हुए दिख रहे हैं.
नई दिल्लीः स्वीडन में कुरान की प्रति जलाने की साजिश रचने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को तड़के बगदाद में स्वीडिश दूतावास पर धावा बोल दिया और परिसर में घुसकर आगजनी की, जिससे राजनयिक विवाद पैदा हो गया है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शरण मांगने वाले एक इराकी व्यक्ति ने इजराइली दूतावास के बाहर कुरान और यहूदी पवित्र पुस्तक टोरा की एक प्रति जलाने की साजिश रची थी.
More Related News