
'किसी भी इजरायली अटैक का देंगे माकूल जवाब', सिनवार को याद कर बोले ईरानी राष्ट्रपति
AajTak
ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि 'किसी भी तरह के हमले का हम करारा जवाब देंगे.' उनका इशारा इजरायल की तरफ था जो 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. कई दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने मंगलवार को कहा कि 'किसी भी (इजरायली) हमले का करार जवाब दिया जाएगा.' उन्होंने तेहरान में हमास के ठिकाने पर यह बात कही जहां याह्या सिनवार की याद में एक समारोह आयोजित किया गया था. याह्या सिनवार हमास का चीफ था जिसे हाल ही में इजरायल ने मार दिया था.
'हमले का करारा जवाब देंगे'
ईरानी राष्ट्रपति ने मारे जा चुके हमास चीफ को तेहरान में श्रद्धांजलि दी. तेहरान में स्थित हमास के ठिकाने पर मसूद पेजेश्कियान का जाना ईरान और हमास के बीच बढ़ती नजदीकी और इजरायल के खिलाफ उसके दुश्मनों की एकजुटता को दिखाता है. इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि 'किसी भी तरह के हमले का हम करारा जवाब देंगे.' उनका इशारा इजरायल की तरफ था जो 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. कई दस्तावेजों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है.
गोपनीय जानकारी लीक होने से मचा हड़कंप
ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए इजरायल की योजनाओं के बारे में अत्यधिक गोपनीय जानकारी लीक होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दो अत्यधिक गोपनीय अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हुए हैं, जिनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले के लिए इजरायल की सैन्य तैयारियों का खुलासा किया गया है.
हमले की तैयारी कर रहा इजरायल

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.