!['किराये पर गर्लफ्रेंड बनती हूं, इतना है चार्ज...', लड़की का अजीबोगरीब दावा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/collage_15-sixteen_nine.jpg)
'किराये पर गर्लफ्रेंड बनती हूं, इतना है चार्ज...', लड़की का अजीबोगरीब दावा
AajTak
लड़की का कहना है कि वो हर दिन किसी न किसी की गर्लफ्रेंड बनकर अच्छे-खासे पैसे कमा रही है. उसका फुल टाइम काम ही है किराये की गर्लफ्रेंड बनना. लेकिन, इस दौरान लड़की की शर्त रहती है कि वो किसी के साथ भी फिजिकल नहीं होगी.
एक लड़की ने अपनी नौकरी को लेकर अजबोगरीब दावा किया. उसका कहना है कि वो हर दिन किसी न किसी की गर्लफ्रेंड बनकर अच्छे-खासे पैसे कमा रही है. उसका फुल टाइम काम ही है किराये की गर्लफ्रेंड बनना. लेकिन, इस दौरान लड़की की शर्त रहती है कि वो किसी के साथ भी फिजिकल नहीं होगी. उसने अपने काम को 'पेड डेटिंग' का नाम दिया है. इस काम के लिए वह एक दिन का 40 से 50 हजार रुपये चार्ज करती है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल रूप से जापान की रहने वाली इस लड़की का नाम किर्मी (Kiirmy) है. वह अकेलेपन, उदासी या किसी परेशानी से जूझ रहे लोगों को अपना समय देती है और बदले में पैसे लेती है. कोई गर्लफ्रेंड समझकर किर्मी के साथ टाइम स्पेंड करता है तो कोई दोस्त समझकर.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किर्मी अब मैक्सिको में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, टिकटॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. किर्मी अपने क्लाइंट्स के साथ फिल्म देखने, खाने, घूमने और शॉपिंग करने के पैसे लेती है. उनकी हर महीने की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा है.
किर्मी आमतौर पर उन्हीं लड़कों को डेट करती है, जो सिंगल होते हैं. साथ ही उन लोगों के साथ जो उनके संग हुई मुलाकात को निजी रखना चाहते हैं. किर्मी ने समझाया कि जापान में 'पेड डेटिंग' सामान्य है. अब इसी काम को वह मेक्सिको में भी कर रही हैं.
उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे फैन्स ऐसे हैं, जो उनसे मिलना चाहते थे. इसलिए मुलाकात के लिए चार्ज करना शुरू कर दिया. इस तरह फैन्स की ख्वाहिश भी पूरी हो जाती है और मेरी कमाई हो जाती है. किर्मी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.