किरायेदारों ने Landlord के खिलाफ किया ऐसा प्रदर्शन, देखने वालों की लग गई भीड़
Zee News
ब्रिटेन में किरायेदारों ने मकान मालिक की मनमानी के खिलाफ घर की छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और किरायेदारों को समझाने का प्रयास किया. मकान मालिक जबरन प्रॉपर्टी खाली करवाना चाहता है.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) में मकान मालिक (Landlord) से परेशान किरायेदारों (Tenants) ने ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया कि पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. दरअसल, लैंडलॉर्ड प्रॉपर्टी खाली कराना चाहता है, लेकिन किरायेदार इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि मकान मालिक नियमों के विरुद्ध उन्हें घर से बाहर कर रहा है. सोमवार तड़के जब लैंडलॉर्ड सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ वहां पहुंचा तो हंगामा शुरू हो गया. कुछ किरायेदार विरोध स्वरूप प्रॉपर्टी की छत पर चढ़ गए.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट मार्क रोड और ब्रेनर स्ट्रीट के जंक्शन पर सुबह लोगों की भीड़ लग गई. वजह थी, मकान की छत पर बैठकर नारेबाजी करते किरायेदार (Tenants). दरअसल, मकान मालिक ने सुबह चार बजे सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ पहुंचकर घरों के ताले बदलने और किरायेदारों को जबरन वहां से बाहर निकालने का प्रयास किया. जिसके विरोध में कुछ किरायेदार घर की छत पर चढ़ गए.