काबुल पहुंचा तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला ग़नी, नई हुकूमत बनाने पर होगा मंथन
Zee News
मुल्ला ग़नी बरादर मंगलवार को क़तर से अफ़गानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर पहुंचे थे, जिसे तालिबान की जन्मस्थली भी माना जाता है.
काबुल: अफ़गानिस्तान में नई हुकूमत के कियाम के लिए तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि वह तालिबान के दूसरे सदस्यों और नेताओं से बात करेगा. तालिबान के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'वह एक समावेशी हुकूमतम के गठन के लिए जिहादी नेताओं और राजनेताओं से मिलने के लिए काबुल में रहेंगे.' Taliban co-founder Mullah Abdul Ghani Baradar arrives in Kabul मुल्ला ग़नी बरादर को साल 2010 में पाकिस्तान से गिरफ़्तार किया गया था. साल 2018 में उन्हें पाकिस्तान की गुज़ारिश पर रिहा करके क़तर भेज दिया गया था. बरादर को दोहा में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए तालिबान के राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था.More Related News