कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए बनाई नई रणनीति, मैदान में उतरेंगे दिग्गज नेता
AajTak
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए एक नई रणनीति बनाई है ताकि जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके. 27 जनवरी से प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित प्रमुख नेता विभिन्न स्थानों पर रैलियां करेंगे और डोर-टू-डोर कैंपेन और पदयात्राएं चलाएंगे. कांग्रेस का खास ध्यान 20 कोर सीटों पर रहेगा.
ममता कुलकर्णी ने सबसे पहले उन्हीं से मुलाकात की, जिसके बाद किन्नर अखाड़े ने ये ऐलान किया कि वो ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी देगा. अखाड़े की परंपरा के मुताबिक ममता कुलकर्णी को पहले भगवा वस्त्र पहनाए गए फिर माला पहनाए गई. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उनका सिंदूर और हल्दी से तिलक किया गया. ममता को दूध से स्नान कराया गया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे.
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही. ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी हंगामा कर रहे हैं.
दिल्ली के दंगल में कांग्रेस के 'पंजे' की पकड़ ढीली... या लास्ट मोमेंट के लिए बचाया 'तुरुप का इक्का'?
टॉप गियर लगाने के बाद कांग्रेस अब फिर न्यूट्रल गियर में नज़र आ रही है. खराब स्वास्थ की वजह से राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली में प्रचार कैंसिल हुआ. इसके बाद 22-24 जनवरी को इंद्रलोक, मुस्तफाबाद और मादीपुर में होने वाली तीन रैलियां भी कैंसिल हो गईं. हालांकि पहले भी ऐसा हो चुका है कि अगर किसी रैली में राहुल गांधी नहीं पहुंच पाए तो प्रियंका गांधी ने भरपाई कर दी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. रैली में न प्रियंका गांधी नजर आईं न कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वायुसेना का आकाश मिसाइल सिस्टम दिखेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की शान बढ़ाने वाला हथियार है. आकाश एनजी मिसाइल की रेंज 40 से 80 किलोमीटर तक है और इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. 19 फीट लंबी यह मिसाइल 760 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है. इसमें अत्याधुनिक रडार लगा है जो दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को स्कैन कर सकता है. पिछले साल चीन से हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख की एलएसी पर इसकी तैनाती की गई थी.