'कहां है महंगाई?' वाला दावा करने वाले जयंत सिन्हा को उन्हीं के क्षेत्र के लोगों ने दिखाया आईना
AajTak
महंगाई को मुद्दा ना मानने वाले बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा को उन्हीं के क्षेत्र के लोगों ने आईना दिखाने का काम किया है. हजारीबाग के लोग दावा कर रहे हैं कि सिन्हा जीतने के बाद अपने क्षेत्र में आए ही नहीं. उन्हें महंगाई के बारे में कुछ नहीं पता.
देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त हो गई है. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं. लेकिन बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने महंगाई मुद्दे को ही खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक महंगाई कही पर है ही नहीं और इसी वजह से विपक्ष को भी ये कही देखने को नहीं मिल रही. अब जयंत सिन्हा के इस एक बयान ने उन लोगों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है जो पहले ही बढ़ती महंगाई से परेशान हो गए हैं. जयंत सिन्हा के संसदीय क्षेत्र हजारीबाग में ही लोग महंगाई से त्राहिमाम कर रहे हैं.
आजतक ने जमीन पर जाकर हजारीबाग के लोगों से सीधी बात की है. उनसे महंगाई पर सवाल पूछे हैं, सरकार के काम पर रिपोर्ट मांगी है. अब जो सामने आया है, उससे साफ है कि लोग महंगाई के साथ-साथ सरकार की उदासीनता से भी खफा चल रहे हैं. स्थानीय निवासी अनिल प्रसाद बताते हैं कि कोई भी सरकार आती है तो महंगाई बढ़ती ही जाती है. ना बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं और ना कुछ कर पा रहे हैं, आदमी खा पी रहा है बस मर नही रहा, यही गनीमत है. वहीं देव कुमार सिन्हा ने तो और तल्ख अंदाज में कहा है कि खाद्यानों के जीएसटी को कम करना चाहिए, जो गरीब है उनको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. सांसद को आ कर देखना चाहिए कि महंगाई है या नहीं.
बातचीत के दौरान कुछ लोग तो ऐसे भी सामने आए जिन्होंने साफ कर दिया कि सांसद जयंत सिन्हा जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र ही नहीं आए हैं. इसी वजह से वे महंगाई को कोई मुद्दा नहीं मान रहे हैं. अब लोगों के अलावा विपक्ष भी जयंत सिन्हा के इन दावों को सिरे से खारिज कर रहा है. लेकिन खुद सिन्हा अपने दावों पर बने हुए हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार ने महंगाई रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं, वो बेमिसाल रहे. गरीबों को राशन दिया गया, बिजली मिली, गैस सिलेंडर मिला. ऐसे में कोई भी परेशान नहीं बल्कि खुशहाल है.
बिस्मय अलंकार की रिपोर्ट
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.