
कश्मीर में नवाज शरीफ की पार्टी के नेता ने मांगी भारत की मदद, खड़ा हुआ तूफान
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के उम्मीदवार के चुनाव में भारत से मदद मांगने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है.
पीओके में विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी और विपक्षी दलों में तकरार चल रही है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के उम्मीदवार के चुनाव में भारत से मदद मांगने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधा है, तो वहीं भारत से मदद मांगने वाले चुनावी उम्मीदवार के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है. (फोटो-Getty Images) असल में, हिंसा के बीच हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीओके में पहली बार सरकार बनाने जा रही है. पीओके विधानसभा की 45 सीटों में से 25 सीटों पर पीटीआई ने जीत हासिल की है, लेकिन विपक्ष ने चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने चुनाव नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है. उनकी पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.