कश्मीर पर बयान बदल रहे इमरान खान के बचाव में बोले पाकिस्तानी राष्ट्रपति
AajTak
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कश्मीर पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बदलते रुख का बचाव किया है. राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कहा कि कश्मीर पर पीएम इमरान खान के बयानों में बदलाव कोई यू-टर्न नहीं है बल्कि एक नेता को अपना रवैया हालात के मुताबिक बदलते रहना चाहिए.
पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से आस-पड़ोस के देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते बहाल करने की कोशिश में है. लिहाजा, विवादित मुद्दों पर नरमी बरतने की कोशिश कर रहा है. कश्मीर का मसला हो या अफगानिस्तान, पाकिस्तान के रुख में तेजी से बदलाव आए हैं. कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से सख्त रुख अख्तियार करने वाला पाकिस्तान अब भारत से पर्दे पीछे से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कश्मीर को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कश्मीर पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बदलते रुख का बचाव किया है. राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कहा कि कश्मीर पर पीएम इमरान खान के बयानों में बदलाव कोई यू-टर्न नहीं है बल्कि एक नेता को अपना रवैया हालात के मुताबिक बदलते रहना चाहिए. पाकिस्तानी डॉन न्यूज टीवी को एक दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कहा है कि कश्मीर पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों में स्पष्ट बदलाव यू-टर्न नहीं था, और एक नेता को स्थिति के अनुसार अपना रुख बदलना चाहिए.यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.