कल्याण सिंह ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के करोड़ों लोगों को आवाज दी: PM मोदी
Zee News
प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, "उनके निधन से मैं निशब्द हूं. कल्याण सिंह...राजनेता, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता और बहुत अच्छे इंसान. उत्तर प्रदेश की तरक्की में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के सांस्कृतिक उत्थान में उनके योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनकी आभारी रहेंगी. पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में कल्याण सिंह जी ने अहम भूमिका निभाई। देश की हर पीढ़ी इसके लिए उनकी आभारी रहेगी। भारतीय मूल्यों में वे रचे-बसे थे और अपनी सदियों पुरानी परंपरा को लेकर उन्हें गर्व था। प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, "उनके निधन से मैं निशब्द हूं. कल्याण सिंह...राजनेता, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता और बहुत अच्छे इंसान. उत्तर प्रदेश की तरक्की में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं. उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात की ओर संवेदनाएं प्रकट की।." — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News