
कलेवा का तिल बेसन लड्डू, घसीटाराम का मुंबई हलवा... ये 50 मशहूर मिठाइयां बेचेगी रिलायंस
AajTak
रिलायंस रिटेल (Reliance Store) अब अपने स्टोर पर देश के अलग-अलग इलाके की मशहूर मिठाइयों को बेचेगी. कंपनी ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है और हलवाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके लिए रिलायंस ने अपने स्टोर में एक अलग यूनिट तैयार किया है.
रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के रिटेल कारोबार से जुड़ी यूनिट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की दुकानों पर देश के अलग-अलग हिस्सों की मशहूर मिठाइयां मिलेंगी. कंपनी ने 50 से अधिक प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाइयां को अपनी शॉप पर बेचने का प्लान बनाया है.
इसके अलवा कंपनी की योजना चॉकलेट की तरह लड्डू के छोटे पैकेट बनाकर बेचने की भी है. रिलायंस रिटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (रिटेल) दामोदर मल्ल ने बताया कि कंपनी अब देश के प्रसिद्ध और पारंपरिक मिठाइयों को हलवाइयों के साथ मिलकर ग्राहकों तक पहुंचाएगी.
मिलेंगी ये मिठाइयां
कंपनी के मुताबिक, रिलायंस रिटेल के स्टोर पर अब मशहूर मिठाइयों में कलेवा का तिल बेसन लड्डू, घसीटाराम का मुंबई हलवा, प्रभुजी का दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू, दूध मिष्ठान भंडार का मालपुआ और धारवाड़ पेड़ा उपलब्ध है. कंपनी की कोशिश अलग-अलग इलाके की मिठाइयों को पूरे देश में पहुंचाने की है. कुल मिलाकर रिलायंस रिटेल के स्टोर पर 50 से अधिक प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाइयां मिलेंगी.
हलवाइयों के साथ मिलकर काम
दामोदर मल्ल ने कहा कि हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी एक खास इलाके भर में सिमट कर न रहें. उन्हें देशभर में पहुंचाने के लिए हमने ये योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के रसगुल्ले की पहुंच अब तमिलनाडु के ग्राहकों तक भी होगी. उन्होंने कहा कि देशभर में ग्राहकों को ताजा मिठाइयां मिल सके, इसके लिए हम पारंपरिक हलवाइयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.