![कर लो तैयारी... दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने वाले हैं गौतम अडानी!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/adani2_061120102416-sixteen_nine.jpg)
कर लो तैयारी... दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने वाले हैं गौतम अडानी!
AajTak
फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की कुल नेटवर्थ 153.3 अरब डॉलर है. गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) बढ़कर 151.4 अरब डॉलर हो गई है. इस तरह से दूसरे नंबर की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है.
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में लगातार दूसरे नंबर पर दबिश दे रहे हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को गौतम अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछ छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा किया था. हालांकि फिर कुछ देर के बाद ही खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लेकिन अब दोनों के बीच बेहद कम फासला रह गया है.
Forbes Real Time बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) बढ़कर 151.4 अरब डॉलर हो गई है. जबकि फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की कुल नेटवर्थ 153.3 अरब डॉलर है. इस तरह से दूसरे नंबर की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है. अब इस स्थान के लिए अडानी अपनी दावेदारी लगातार मजबूत कर रहे हैं. दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर एमेजॉन के Jeff Bezos हैं, जिनकी कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है. वहीं नंबर 1 पर Elon Musk का कब्जा बरकरार है. फिलहाल, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी के बीच फासला भी कम ही रह गया है.
अडानी से ऊपर ये दो अरबपति Forbes की लिस्ट को देखें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से आगे अब सिर्फ दो अरबपति रह गए हैं. टेस्ला की सीईओ एलन मस्क अरबपतियों की इस लिस्ट में लंबे समय से पहले पायदान पर काबिज हैं. उनकी नेट वर्थ 273.5 अरब डॉलर है. तो दूसरी ओर बर्नार्ड अर्नाल्ट 153.3 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं.
गौरतलब है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ तेजी से बढ़ रही है, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं.
2022 में सबसे ज्यादा कमाई गौतम अडानी के लिए साल 2022 शानदार साबित हो रहा है. कमाई के मामले में वो दूसरे शीर्ष अरबपतियों से बहुत आगे हैं. Bloomberg की रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की वैल्यू 400 गुना फायदे में हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.