करौली हिंसा पर कमेंट से बाज नहीं आया पाक, कहा- मुस्लिम डर में जी रहे
AajTak
पाकिस्तान ने राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर भारत सरकार को घेरने की कोशिश की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है.
अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए दुनिया भर में बदनाम मुल्क पाकिस्तान उल्टा इस मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश में लगा रहता है. राजस्थान के करौली में हिंसा और आगजनी की घटना हुई तो पाक की कामचलाऊ सरकार को उसमें भी भारत विरोधी दुष्प्रचार का मौका दिख गया. पाक के विदेश मंत्रालय ने इस हिंसा-आगजनी को मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील कर डाली. उसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जो सिंधी हिंदुओं, पख्तूनों और बलूचों पर सरकारी अत्याचार को लेकर पाकिस्तान को चेताता रहा है.
अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का करौली हिंसा पर बयाना छापा है. बयान में कहा गया है कि भारत में अल्पसंख्यक, विशेष रूप से मुस्लिम, डर में जी रहे हैं. इस मामले में सरकारी मशीनरी की उदासीनता भी उतनी ही चिंताजनक है जो अपने नागरिकों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करने के अपने मूल कर्तव्य में विफल रही है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भाजपा-आरएसएस गठबंधन ने नफरत और बहुसंख्यकवाद के अपने हिंदुत्व एजेंडे के रूप में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को अंजाम दिया है. आज का भारत ऐसे दर्दनाक उदाहरणों से भरा हुआ है. ये भारत में मुसलमानों के खिलाफ मौजूदा शासन की भारी दुश्मनी को दर्शाता है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की अपील करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत में इस्लामोफोबिया के चिंताजनक स्तर पर तत्काल ध्यान देने और अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों के खिलाफ लगातार मानवाधिकार उल्लंघन को रोकने की अपील करता है. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करता है कि वो भारतीय अधिकारियों पर दबाव बनाए और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए.'
क्या हुआ करौली में?
राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल के दिन नवसंवत्सर के दिन बाइक रैली का आयोजन किया गया. जब ये रैली गलियों से गुजर रही थी, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने लोगों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इससे विवाद बढ़ा और हिंसा की स्थिति पैदा हो गई. उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी जिससे काफी नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि इस हिंसा में 27 लोग घायल हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.