![कम लंबाई के कारण रिजेक्ट कर रहीं थीं महिलाएं, 66 लाख खर्च कर ऐसे लंबा हुआ शख्स, शेयर किया VIDEO](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202306/_91-sixteen_nine.jpg)
कम लंबाई के कारण रिजेक्ट कर रहीं थीं महिलाएं, 66 लाख खर्च कर ऐसे लंबा हुआ शख्स, शेयर किया VIDEO
AajTak
इस शख्स का कहना है कि ये महिलाओं के रिजेक्शन से तंग आ चुका था. क्योंकि लंबाई कम थी. इसी वजह से इसने काफी रिसर्च की और अपनी लंबाई बढ़वा ली.
इस शख्स को कम लंबाई होने की वजह से महिलाएं रिजेक्ट कर रहीं थीं. बार बार रिजेक्ट होने से वो तंग आ गया. जिसके बाद उसने अपनी इसी कमी को दूर करने के लिए करीब 66 लाख रुपये खर्च कर दिए. 27 साल के डिनजेल सिगनर्स ने लेग लेंथनिंग सर्जरी करवाई है. इसके लिए उन्होंने 81,000 डॉलर (करीब 66,44,106 रुपये) खर्च किए. अब उनकी लंबाई 5 फुट 5 इंच से बढ़कर 6 फुट हो गई है. सिगनर्स अमेरिका के जॉर्जिया में रहते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नेवी में काम कर चुके सिगनर्स का कहना है, 'अपनी पूरी जिंदगी, मैंने एक छोटे कद का होने के कारण परेशानी झेली है और कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने इसे बदलने के लिए क्या किया, मुझे हमेशा ऐसा ही महसूस होता था. लिंब लेंथनिंग ने मुझे मेरी जिंदगी बदलने और जीवन को समग्र रूप से देखने के लिए एक अवसर दिया है.'
क्रश ने सबसे पहले किया रिजेक्ट
उनका कहना है कि सबसे पहले उनकी क्रश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उसके लिए उनकी उम्र और लंबाई दोनों बहुत कम थे. उनका कहना है, 'मैं वहीं रुक गया और महिलाओं के सामने जाने से पहले अपनी लंबाई पर विचार करने लगा, जिसके चलते मैंने अकसर कई मौके खोए हैं.' रिपोर्ट के मुताबिक, सिगनर्स ने कई साल तक इस पर रिसर्च की. बाद में उन्हें वो तरीका मिल गया, जो वो ढूंढ रहे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पैरों को दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सिगनर्स के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो ऐसा कर उदाहरण बन रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनसे इस ट्रीटमेंट के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'तुम्हें एक अच्छी पत्नी मिलेगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हीलिंग प्रोसेस में कितना वक्त लगता है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.