
कनाडा में मुस्लिम परिवार की हत्या से गुस्से में ट्रूडो, बोले- ये आतंकी हमला
AajTak
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओंटारियो प्रांत में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार की हत्या को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. जबकि इस हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे इस्लामोफोबिया बताया है और कहा है कि इसका मुकाबला करने के लिए दुनिया को मिलकर काम करने की जरूरत है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओंटारियो प्रांत में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार की हत्या को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. जबकि इस हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे इस्लामोफोबिया बताया है और कहा है कि इसका मुकाबला करने के लिए दुनिया को मिलकर काम करने की जरूरत है. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. (फोटो-AP) प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स यानी संसद में बयान देते हुए कहा, 'यह हत्या कोई दुर्घटना नहीं थी. यह हमारे समुदायों में से एक के दिल में नफरत से प्रेरित एक आतंकवादी हमला था.' जस्टिन ट्रूडो ने दक्षिणपंथी समूहों से और सख्ती से निपटने का वादा करते हुए कहा, 'हम ऑनलाइन और ऑफलाइन नफरत से लड़ना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कनाडा की आतंकी सूची में शामिल किया जाएगा. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.