
कनाडा चुनाव: किंगमेकर की भूमिका में आए जगमीत सिंह, उनकी पार्टी NDP को मिली 27 सीटें
AajTak
2013 में जगमीत सिंह को भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. जगमीत पंजाब के बरनाला से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी सेवा सिंह थिखरिवाल के रिश्तेदार थे. जगमीत सिंह के पिता थिखरिवाल गांव से कनाडा चले गए थे. वहीं जगमीत सिंह का जन्म हुआ.
सब कुछ ठीक रहा तो जस्टिन ट्रूडो तीसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को सबसे अधिक 157 सीट मिली है. हालांकि बहुमत के लिए उन्हें 170 का आंकड़ा चाहिए. ऐसे में उनके सामने सरकार बनाने की बड़ी चुनौती है. कनाडा में राजनीतिक खींचतान के बीच भारतीय पंजाबी मूल के जगमीत सिंह का नाम चर्चा में है. जो अब किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं. जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने 27 सीटें जीती हैं. यदि जगमीत सिंह की पार्टी जस्टिन ट्रूडो को समर्थन देती है तो वो एक बार फिर अपनी सरकार बना सकते हैं.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.