कनाडाई नेता ने भारतीय मुसलमानों को लेकर जताई चिंता, मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप
AajTak
भारत में मुस्लिम समुदाय के प्रति बढ़ती हिंसा पर कनाडा के नेता जगमीत सिंह ने भारत सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि भारत में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर वो चिंतित हैं. जगमीत ने कहा कि भारत सरकार मुस्लिम विरोधी भावनाओं को भड़काना बंद करे.
भारत में रामनवमी के मौके पर कई शहरों और कस्बों में हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने जमकर आगजनी की. इसे लेकर कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भारतीय मूल के कनाडाई नेता ने मुस्लिम विरोधी भावना को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो इसे खत्म करे.
जगमीत सिंह ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, 'मैं भारत में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा की तस्वीरों, वीडियो और जानबूझ कर दी जा रही धमकियों को लेकर बेहद चिंतित हूं. मोदी सरकार को मुस्लिम विरोधी भावनाओं को भड़काना बंद करना चाहिए. लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. हर जगह शांति स्थापित करने में कनाडा एक मजबूत भूमिका निभा सकता है.'
कनाडा के अलावा अमेरिका ने भी भारत के मानवाधिकार उल्लंघनों पर चिंता जताई है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर बनाए है. उन्होंने कहा, 'हम मानवाधिकार के साझे मूल्यों पर लगातार भारत से बातचीत करते रहते हैं. भारत में कुछ सरकारों, पुलिस और जेल अधिकारियों की तरफ से मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर हमारी नजर है.'
रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में भड़की हिंसा
रामनवमी के मौके पर भारत के कई राज्यों से हिंसा की खबरें सामने आईं. रामनवमी को लेकर देश भर में शोभा यात्रा, उत्सव जुलूस निकाला गया और इसी दौरान सांप्रदायिक तनाव, हिंसा, आगजनी की खबरें सामने आईं. मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.
हिंसा पर काबू करने की कोशिश में एक एसपी को गोली लगी जिससे वो जख्मी हो गए. रामनवमी के अगले दिन भी हिंसा जारी रही. मामले में पुलिस ने अब तक 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरकार ने हिंसा में शामिल आरोपियों के अवैध संपत्तियों को भी तोड़ दिया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.