
कड़े फैसले लेने हों तो खुद को हिमालय से ऊपर समझें, Mahindra का शेयर किया Video Viral
AajTak
Anand Mahindra सोशल मीडिया के जरिए नए टैलेंट को प्रोत्साहित भी करते हैं और उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश भी करते हैं. हिमालय का एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर उन्होंने फैसले लेने की स्थिति को समझाने की कोशिश की है.
Mahindra & Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. ट्विटर पर उनके 90 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. आनंद महिंद्रा अक्सर लोकप्रिय विषयों पर ट्वीट करते दिखते हैं और युवाओं का उत्साह बढ़ाने वाली बातें भी करते हैं.
अब आनंद महिंद्रा का हिमालय को लेकर किया गया एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने हिमालय का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें 360 degree view में Mount Everest को दिखाया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब आपको जिंदगी में कड़े फैसले लेने हों तो आपको खुद को हिमालय के ऊपर मानकर दुनिया को देखना चाहिए. इससे सही फैसले लेने में मदद मिलेगी.
360 degree view from the top of Mount Everest. Sometimes, when you have to make hard decisions, it helps to imagine you’re on top of Everest with an unobstructed view of the world. Becomes easier to see the ‘big picture.’pic.twitter.com/qciTw4L7j4
forbes.com के मुताबिक, Mahindra & Mahindra ग्रुप की कंपनियां ऑटो, आईटी, रियल स्टेट सहित करीब 22 क्षेत्रों में काम करती हैं. हालांकि, महिंद्रा कंपनी सबसे अधिक ट्रैक्टर और स्पोर्ट्स यूटलिटी वेहिकल के लिए जानी जाती है जिनमें स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आइए देखते हैं कब-कब महिंद्रा के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां...
बीते दिनों आनंद महिंद्रा का कर्नाटक के किसान को लेकर किया गया ट्वीट काफी वायरल हुआ था. दरअसल, महिंद्रा के एक शोरूम में उस किसान को कथित तौर पर अपमानित किया गया था, ऐसे में जब उसकी खबर Anand Mahindra तक पहुंची तो उन्होंने और उनकी कंपनी ने इस पर खेद व्यक्त कर बड़े दिल का परिचय दिया.
आनंद महिंद्रा ने पिछले साल दिसंबर में एक बेहद मार्मिक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने इस तस्वीर को साल की सबसे फेवरेट फोटो बताया. महिंद्रा ने कहा कि ये तस्वीर उम्मीद, कड़ी मेहनत और आशा को दिखाती है, जो हमारे जीवन का मूल है, जिसके लिए हम जीते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!