![कंधार: पहले कब्जा अब लोगों को घर छोड़ने का फरमान, तालिबान के खिलाफ जनता का प्रदर्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202109/cd42e_ouiuyxeaehn_f5412483160213037672-sixteen_nine.jpg)
कंधार: पहले कब्जा अब लोगों को घर छोड़ने का फरमान, तालिबान के खिलाफ जनता का प्रदर्शन
AajTak
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 3,000 परिवारों को तालिबानियों द्वारा कॉलोनी छोड़ने के लिए कहने के बाद प्रदर्शनकारी कंधार में गवर्नर हाउस के सामने जमा हो गए.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद लगातार कई इलाकों में तालिबानियों के ज़ुल्म की खबरें आ रही हैं. इस जुल्म के ख़िलाफ़ अब वहां के स्थानीय लोग भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया आउटलेट, अश्वका न्यूज के अनुसार आज हजारों अफगानों ने मंगलवार (14 सितंबर) को दक्षिणी शहर कंधार में एक आवासीय सेना कॉलोनी को जबरन 3 दिन के अंदर खाली कराने के खिलाफ तालिबान के विरोध में प्रदर्शन किया.
More Related News