
औंधे मुंह गिरा चीनी प्रोपगैंडा, इस देश में अब नहीं चलेगा 'इंडिया आउट' कैम्पेन
AajTak
हिन्द महासागर की गोद में बसे मालदीव में इन दिनों भारत विरोधी भावनाओं को भड़काया जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन इस अभियान के सूत्रधार हैं तो चीन पर्दे के पीछे खेल रहा है.
भारत के मित्र देशों में शुमार मालदीव में पिछले कुछ सप्ताह से भारत विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां पर 'इंडिया आउट' के नारे लगाए जा रहे हैं. लेकिन मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अब भारत विरोधी प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है. गुरुवार को उन्होंने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया और कहा इन प्रदर्शनों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है.
राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अलग अलग देशों के खिलाफ अलग अलग नारों से चल रहे प्रदर्शनों पर रोक लगाया जाता है. उन्होंने 'इंडिया आउट' अभियान का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के प्रयासों को भी झटका लग रहा है और इलाके की सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है.
'देश में मौजूद राजनयिकों का ख्याल रखें'
राष्ट्रपति सोलिह ने सभी संबंधित अधिकारियों को कानून के उपलब्ध प्रावधानों के तहत कदम उठाकर इस आदेश को लागू करने को कहा है. राष्ट्रपति सोलिह की ओर से आदेश को मालदीव की स्थानीय भाषा धीवेही में जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है, "ये सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने यहां मौजूद सभी देशों के राजनयिकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे."
बता दें कि कुछ महीनों पहले जब मालदीव में इंडिया आउट प्रदर्शन जोर पकड़ा तो भारतीय राजनयिकों और दूतावास को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं. इसके बाद भारतीय राजनयिकों ने मालदीव सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की, जिसे मालदीव सरकार ने स्वीकार करते हुए इनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी.
'अब्दुल्ला यामीन दे रहे भारत विरोध को हवा'

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.