
ओलंपिक: भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम क्यों छाए?
AajTak
भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम फाइनल मुकाबले में पहुंचे हैं. 23 साल के नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 83.50 मीटर की सीमा को पार करते हुए 86.65 मीटर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा क्वॉलिफाइंग लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम 2018 में नीरज के साथ एशियन गेम में खेल चुके हैं, वह भी टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता में क्वॉलिफाई होने में कामयाब रहे.
भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम फाइनल मुकाबले में पहुंचे हैं. 23 साल के नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में क्वॉलिफाई के लिए 83.50 मीटर की सीमा को पार करते हुए 86.65 मीटर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा क्वॉलिफाइंग लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम 2018 में नीरज के साथ एशियन गेम में खेल चुके हैं, वह भी टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता में क्वॉलिफाई होने में कामयाब रहे. अरशद दूसरी कोशिश में क्वॉलिफाई हुए हैं. अरशद नदीम 85.16 मीटर दूर भाला फेंक तीसरे नंबर हैं. नीरज चोपड़ा का भारत में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.06 मीटर है. वहीं, अरशद नदीम के बारे में कहा जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में वो पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद हैं. अरशद ग्रुप में बी में हैं और नीरज ग्रुप ए में. दोनों ग्रुप को मिलाकर कुल 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए चुने गए हैं. क्वॉलिफाइंग मुकाबले में नीरज के बाद दूसरे नंबर पर जर्मनी के जोहनस वेटर (85.64m) और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के नदीम (85.16) हैं. सात अगस्त को फाइनल मुकाबला है. कहा जा रहा है कि मुकाबले में कांटे की टक्कर इन्हीं तीनों के बीच है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.