
ऑस्ट्रेलिया में सऊदी अरब की दो बहनों की मौत का रहस्य और गहराया
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में सऊदी अरब की दो बहनों की मौत का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. ये दोनों बहनें 2017 से ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं. सात जून को दोनों बहनों के शव सिडनी के उनके अपार्टमेंट से बरामद किए गए थे. पुलिस क अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दोनों बहनें ट्रैफिक कंट्रोलर के तौर पर काम करती थीं. वे साथ में वोकेशनल एजुकेशन स्कूल में पढ़ भी रही थीं. पड़ोसियों का कहना हैं कि ये बहनें ज्यादा किसी से घुलती-मिलती नहीं थीं.
पांच साल पहले सऊदी अरब से भागकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं दो बहनों की रहस्यमयी मौत का मामला अभी भी नहीं सुलझा है. इन दोनों बहनों के शव पुलिस ने सात जून को सिडनी के उनके अपार्टमेंट से बरामद किए थे.
पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों आसरा अब्दुल्ला असलेही (24) और अमाल अब्दुल्ला असलेही (23) की मौत शव मिलने के लगभग एक महीने पहले हुई थी. शव बरामद होने के लगभग दो महीने बाद भी पुलिस को मौत की वजह पता नहीं चल पाई है.
पुलिस को इन दोनों बहनों के अपार्टमेंट में जबरन घुसने के कोई सुराग नहीं मिले हैं. शवों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं हैं. पुलिस ने मौत को संदेहास्पद बताया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डिटेक्टिव इंस्पेक्टर क्लॉडिया अलक्रॉफ्ट ने आम जनता से अपील करते हुए कहा था, हमारे पास इन लड़कियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हमें उम्मीद है कि हमारी जांच में मदद करने के लिए लोग आगे आएंगे.
वे कौन थीं?
इन दोनों बहनों के बारे में सार्वजनिक तौर पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. दोनों बहनें 2017 में सऊदी अरब से भागकर ऑस्ट्रेलिया आई थीं. दोनों ने यहां स्थाई शरण के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई थी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.