ऑस्कर्स में 'मेसी' ने हॉल ऑफ फेम में मैट डेमन के स्टार संग की अजीब हरकत, वीडियो वायरल
AajTak
2024 अकादमी पुरस्कारों के दर्शक उस समय चकित रह गए जब मेसी नामक एक प्यारे कुत्ते को दर्शकों के बीच 'ताली बजाते' देखा गया. लेकिन फिर उसने वॉक ऑफ फेम में मैट डेमन के स्टार के साथ वो किया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो.
साल 2024 का ऑस्कर समारोह खास था. इसे इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि इस साल हमने एक ऐसे गेस्ट को इवेंट में देखा जिसने तमाम लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. ऑस्कर के इवेंट में इस गेस्ट का जैसा अंदाज था, कह सकते हैं कि इस पूरे इवेंट में इसी ने शो स्टॉपर की भूमिका निभाई. दरअसल हम बात कर रहे हैं एनाटॉमी ऑफ ए फॉल में अभिनय करने वाले कुत्ते मेसी की. जिसके एक वीडियो ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है और जिसे लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं.
दरअसल अपने क्लैपिंग मूमेंट से इंटरनेट सेंसेशन बना मेसी वॉक ऑफ फेम में मैट डेमन के स्टार के ऊपर मूत्र छोड़ता हुआ नजर आया. किमेल के डॉल्बी थिएटर में ब्रॉडकास्ट ख़त्म करने के बाद, कैमरा ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम का रुख किया जहां मेसी ओपेनहाइमर अभिनेता के स्टार पर पेशाब करने के लिए अपना पैर उठाते हुए नजर आया.
अपना पैर उठाने के तुरंत बाद, मेसी फ्रेम से बाहर भाग गया और प्रसारण आधिकारिक तौर पर समाप्त हुआ. दिलचस्प ये कि बाद में इस शॉट को आयोजकों की तरफ से काट दिया गया.
मेसी के इस वीडियो को होस्ट जिमी किमेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसका कैप्शन दिया है, 'Such A Good Boy.'मेसी का ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है. न केवल एंटरटेनमेंट की दुनिया बल्कि साधारण लोग भी इस वीडियो को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.
कुछ लोग जहां एक तरफ इसे ट्रेनिंग के बाद का प्रैंक बता रहे हैं. तो वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि, एक कुत्ते को कहीं भी बैठा दिया जाए लेकिन वो अपना मूल स्वाभाव किसी भी हाल में नहीं बदल सकता.
बहरहाल जिस स्वैग से मेसी ऑस्कर में आया और जिस तरह उसकी शरारत वायरल हुई क्या लगता है आपको? कमेंट में हमें जरूर बताएं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.