ऑफिस में तनाव लेना सेहत पर पड़ सकता है भारी, इस तरह से मैनेज करें वर्कप्लेस में स्ट्रेस
Zee News
Workplace Stress Management: अगर आप ऑफिस में बिना किसी तनाव के और एकदम शांत मन से काम करना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं. इससे आपका स्ट्रेस कम हो सकता है और आपको काम को आसानी से करने में काफी मदद मिल सकती है.
नई दिल्ली: Workplace Stress Management: ऑफिस में काम के चलते तनाव लेना आम बात है. हर कोई अपने काम को बेहतर और समय पर करने के लिए थोड़ा बहुत तनाव लेता है, हालांकि खुद को ज्यादा ही साबित करने के चक्कर में कई लोग काम को लेकर खूब सारा तनाव लेने लगते हैं. भले ही शुरुआत में आप इस पर ध्यान न दें, लेकिन धीरे-धीरे ये आपकी अच्छी खासी लाइफ पर बुरा असर भी डाल सकता है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.