ऑपरेशन बिना आंखों से हट जाएगा चश्मा! इस जादुई आई ड्रॉप को मिली सरकार से मंजूरी, जानें- कब आएगी मार्केट में?
Zee News
entod pharmaceuticals presvu eye drops: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रेसबायोपिया से पीड़ित लोगों के लिए पढ़ने के चश्मे पर निर्भरता कम करने के लिए एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स (Entod Pharmaceuticals) द्वारा विकसित प्रेसवू आई ड्रॉप (PresVu eye drops) को मंजूरी दे दी है. यह भारत में आई केयर इनोवेशन में एक महत्वपूर्ण कदम है.
PresVu Eye Drops for presbyopia treatment: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पढ़ने के चश्मे पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से एक नई आई ड्रॉप को मंजूरी दे दी है. मुंबई स्थित एन्टोड फार्मास्युटिकल्स (Entod Pharmaceuticals) ने प्रेसवू आई ड्रॉप (PresVu eye drops) के लिए अंतिम मंजूरी की घोषणा की है. तो ऐसे में जिन लोगों को चश्मा लगाने में दिक्कत है, यह दवाई उनके लिए बहुत खास होने वाली है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.