!['ऐसे 20 रुपये कमाते हैं हम...', Zomato एजेंट ने दिखाया ऑर्डर से डिलीवरी तक का प्रोसेस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202408/66c8089264635---instagrammunna-kumarguddu-235704956-16x9.jpg)
'ऐसे 20 रुपये कमाते हैं हम...', Zomato एजेंट ने दिखाया ऑर्डर से डिलीवरी तक का प्रोसेस
AajTak
हाल में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट मे वीडियो शेयर कर बताया कि उसs कुल 20 रुपये कमाने के लिए क्या कुछ करना होता है. उसने ऑर्डर से डिलीवरी तक का प्रोसेस वीडियो में दिखाया है.
स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों ने देशभर में हजारों युवाओं को रोजगार दिया है.कंपनियों ने कम स्किल में बेहतर रोजगार के अवसर दिए हैं. इसमें सबसे जरूरी एजेंट का काम एक समय सीमा के अंदर रेस्टोरेंट से खाना लेकर कस्टमर से घर पर पहुंचाने का होता है. हालांकि कोई भी काम कभी आसान नहीं होता. हाल में जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट मे वीडियो शेयर कर बताया कि उसने कुल 20 रुपये कमाने के लिए क्या कुछ किया.
वीडियो में वह मोबाइल दिखाते हुए बताता है- 'देखिए ये मेरे पास डिलीवरी का ऑर्डर आया है. इसे रेस्टोरेंट से पिक करने के लिए मुझे डेढ़ किलोमीटर दूर जाना है.'
इसके बाद वह रेस्टोरेंट पहुंचता है और कहता है कि 'कस्टमर को मलाई चाप चाहिए था. देखिए इसे तैयार होने में 10 मिनट लगा और अब मैं ऑर्डर लेकर 650 मीटर दूर जा रहा हूं.' इसके बाद वह ड्रॉप लोकेशन पर पहुंचता है और कहता है- 'मैंने ऑर्डर दे दिया और अब कुल आधे घंटे में मैंने 20 रुपये कमा लिए हैं.'
शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 69,000 से अधिक लाइक और ढरों कमेंट मिल चुके हैं. जहां कुछ लोग ₹20 कमाने की कड़ी मेहनत के बारे में जानकर हैरान रह गए, वहीं कुछ ने वीडियो की सत्यता पर ही सवाल उठा दिया. एक शख्स ने लिखा-'मत करो न काम , कोई जबरदस्ती तो कर नहीं रहा.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'इसके अलावा आपको सैलेरी भी तो मिलती है.' एक शख्स ने लिखा- 'मेरे दिल में डिलीवरी एजेंट्स के लिए सम्मान बहुत बढ़ गया है.' एक अन्य ने लिखा- 'भाई तुम इंस्टाग्राम और यूट्यूब से भी तो कमाते हो.'
इंस्टाग्राम पर @munna_kumarguddu नाम से मशहूर यह शख्स अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करता है, जिसमें उसे विभिन्न डिलीवरी सेवाओं और कैब-हेलिंग कंपनियों के लिए काम करते हुए दिखाया गया है. उनके बायो में लिखा है कि वह एक व्लॉगर और यूट्यूबर हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.