
एक पॉपअप मैसेज, गिफ्ट कार्ड और अकाउंट खाली... गुरुग्राम में बैठकर ठग रहे थे अमेरिकी लोगों को
AajTak
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए स्कैम के मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. अब गुरुग्राम पुलिस ने एक फेक कस्टमर केयर का भंडाफोड़ किया है. आरोप है कि ये लोग जानी-मानी कंपनियों के नाम पर अमेरिकी लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. इसके लिए वे कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को पॉपअप मैसेज भेजा करते थे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब गुरुग्राम स्थित पुलिस ने एक ऐसे ही कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह लोगों को ठगने के लिए बड़े ही अलग तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें वे जानी-मानी कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करके टेक्नीकल सपोर्ट के नाम पर पॉपअप भेजते थे. इसके बाद एक व्यक्ति से 83 हजार रुपये तक लूट लेते थे. आइए इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, गुरुग्राम में एक किराय के घर में चल रहे कॉल सेंटर से पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वहां से नौ लैपटॉप, दो टैबलेट और एक मोबाइल को बरामद किया है. ये लोग मामूम लोगों को ठगने के लिए बड़ा ही अनोखा तरीका का इस्तेमाल कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Amazon से की शॉपिंग, पहले कटे 10 रुपये और आखिर में हुआ इतने लाख का फ्रॉड
पुलिस ने बताया कि आरोपी जानी-मानी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके Bulk में वॉयस मेल और मैसेज भेजा करते थे. यहां से वे विदेशी लोगों को ठगने का काम करते थे. वह पॉपअप के जरिए टेक्निकल सपोर्ट के नाम से संदेश भेजा करते थे. इस जाल में कई लोग फंस जाते थे.
ये भी पढ़ेंः ना दिया OTP और ना शेयर की बैंक डिटेल्स, फिर कैसे उड़ा लिए 13.8 लाख? ये है मामला
आरोपी विदेशी लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप का रिमोट एक्सेस ले लेते थे. इसके लिए वे Anydesk, Team Viewer, Ultra Viewer जैसी ऐप्लीकेशन को चोरी छिपे इंस्टॉल कर देते थे. इसके बाद यूजर्स की मदद के नाम पर स्कैमर्स उनसे कई हजार रुपये लूट लेते थे. जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रति कस्टमर 500 से 1000 डॉलर तक टेक्नीकल सपोर्ट के नाम पर ठग लेते थे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!