
ऋषि सुनक की जीत लगभग तय, इन 5 पॉइंट्स से समझें पूरा समीकरण
AajTak
ब्रिटेन में ऋषि सुनक का पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है. उनकी दावेदारी को और ज्यादा बल तब मिल गया जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. ऐसे में ऋषि सुनक को 147 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और वह शीर्ष पद के लिए स्पष्ट रूप से पसंदीदा हैं.
भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसकी वजह है कि पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन अब इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ऋषि सुनक का अगला प्रधानमंत्री बनना और कंजर्वेटिव पार्टी का प्रमुख बनना तय माना जा रहा है.
बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार 2015 में सांसद बने थे. वे यॉर्कशायर के रिचमंड से चुने गए थे. समय के साथ कंजर्वेटिव पार्टी में सुनक के पद में बढ़ोतरी हुई और 'ब्रेक्जिट' के लिए समर्थन किया. वह अपने 'ईयू छोड़ो' अभियान के दौरान बोरिस जॉनसन के समर्थकों में से एक थे.
आइए आपको बताते हैं वो 5 वजहें जो ऋषि सुनक की जीत को सुनिश्चित करती हैं.
1. कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ के लिए नामांकन सोमवार शाम 6:30 बजे बंद हो जाएगा. यदि 100 से ज्यादा नामांकन के साथ केवल एक उम्मीदवार होता है, तो उस व्यक्ति को विजेता घोषित किया जाएगा. ऋषि सुनक को 150 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और वह शीर्ष पद के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा सांसदों की पसंद हैं.
2. बोरिस जॉनसन यह कहते हुए दौड़ से बाहर हो गए हैं कि उनके पास नंबर हैं और वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर लौट सकते थे लेकिन ऐसा करना सही नहीं होगा.' जॉनसन ने दावा किया कि वह 2024 के आम चुनाव में जीत दिलाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. अपनी घोषणा के समय, पूर्व प्रधानमंत्री को 50 से अधिक सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त था.
जॉनसन का यह ऐलान दो महत्वपूर्ण बैठक के बाद आया है. बोरिस जॉनसन ने ऋषि सनक और पेनी मोर्डेंट के साथ बैठक की थी. पेनी मोर्डेंट ने वास्तव में संकेत दिया था कि अगर वह पीएम की दौड़ से बाहर निकलती हैं तो वह ऋषि का समर्थन करेंगी न कि बोरिस का.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.