उम्रकैद या फांसी? आरजी कर हॉस्पिटल रेप-मर्डर केस के दोषी की सजा पर थोड़ी देर में फैसला
AajTak
कोलकाता के जिस डॉक्टर से रेप और मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, उस मामले में थोड़ी देर के अंदर ही अदालत फैसला सुनाने वाली है. मुख्य आरोपी संजय को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. अब देखना यह है कि उसे फांसी की सजा सुनाई जाती है या फिर उम्रकैद की.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय की सजा का थोड़ी देर में ऐलान होने वाला है. अब देखना यह है कि उसे फांसी होती है या उम्रकैद की सजा दी जाती है.
संजय को सजा सुनाने से पहले आज उसने अदालत से कहा कि उसे बिना किसी वजह के फंसाया गया है. संजय ने कोर्ट से कहा,'मैं हमेशा रुद्राक्ष की माला पहनता हूं, अगर मैं अपराध करता तो क्राइम सीन में ही माला टूट जाती. मुझे बोलने नहीं दिया गया. कई कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए.'
कोलकाता के सियालदह की सत्र अदालत ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दो दिन पहले (18 जनवरी) दोषी करार दिया था. जज अनिर्बान दास ने संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा- 64 (बलात्कार के लिए सजा), 66 (मृत्यु का कारण बनने के लिए सजा) और 103 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया था. सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद फैसला सुनाया था. जज ने संजय रॉय को दोषी ठहराते हुए अपनी टिप्पणी में कहा था, 'तुम्हें सजा मिलनी ही चाहिए.'
संजय ने जज से पूछा था,'मुझे फंसाने वाले अन्य लोगों को क्यों छोड़ा जा रहा है?' इसके जवाब में जज अनिर्बान दास ने कहा था, 'मैंने सभी सबूतों की बारीकी से जांच की है और गवाहों को सुना है, मुकदमे के दौरान दलीलें भी सुनी हैं. इन सब से गुजरने के बाद मैंने तुम्हें दोषी पाया है. तुम दोषी हो. तुम्हें सजा मिलनी ही चाहिए.'
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि, पंजाब में इस फिल्म के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने किया ऐलान है अगर पंजाब में कंगना की फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.