उदयपुर में फतेहसागर झील किनारे बस्ती में घुसा लेपर्ड, लोगों में मची अफरा-तफरी
AajTak
राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील के पास आज आबादी इलाके में लेपर्ड यानी तेंदुआ आ गया. वह मकानों के पास दौड़ते भागते देखा गया. इलाके में तेदुंए के घुसने की सूचना मिलने के बाद लोग दहशत में आ गए. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.
राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील के पास आज आबादी इलाके में लेपर्ड यानी तेंदुआ आ गया. इस दौरान CCTV में उसके इधर-उधर भागने की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गईं. तेंदुए को देखकर लोगों ने डरकर चिल्लाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी.
रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने पर लेपर्ड झाड़ियों में छुप गया. इसके बाद पहाड़ी पर चढ़कर भाग गया. जानकारी के अनुसार, शहर के देवाली इलाके में शनिवार सुबह एक खंडहरनुमा बाड़े में लेपर्ड को देखा गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई.
तेंदुए को पकड़ने की कोशिश रही नाकाम
लोग अपनी छतों और बालकनी से तेंदुए को इधर-उधर भागते हुए देख रहे थे. सूचना पर वन विभाग की टीम और रेस्क्यू टीम पहुंची. टीम ने लेपर्ड को जाल में फंसाने की कोशिश भी की गई. टीम तेंदुए के बाड़े से बाहर आने-जाने के रास्ते को देख रही थी. इस बीच वह पीछे की गली से होकर आरएससीईआरटी के पास झाड़ियों के बीच पहुंच गया.
लोगों की भीड़ के चलते रेस्क्यू में आई परेशानी
झाड़ियों और निर्माण कार्य होने की वजह से लेपर्ड को रेस्क्यू करना टीम के लिए चुनौती बन गया. इसके साथ ही तेंदुए को देखने के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ की वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने आगे बढ़ना शुरू किया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.