उत्तर भारत समेत पाकिस्तान-बांग्लादेश पर भी छाई कोहरे की चादर, देखें Satellite Image
AajTak
Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.
एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत तो आज कोहरे की चपटे में है ही लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी इससे अछूता नहीं रहा. आज, 3 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने से बहुत घने कोहरे से हुई. ये हालात समूचा सिन्धु गंगा (indo gangetic plain) के मैदान का है, जो कोहरे के आगोश में है.
Indo Gangetic Plain पर कोहरे की चादर
Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. इसका विस्तार उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में विंध्य और सतपुड़ा और छोटा नागपुर पठार तक है, और पूर्व में उत्तर पूर्व भारत से लेकर पश्चिम में ईरानी सीमा तक फैला हुआ है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी
एनसीआर समेत उत्तर भारत में है ठंड का कहर भी जारी है. आज भारी कोहरे के चलते नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. राजधानी में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है और शीतलहर का दौर जारी है.. ऐसे में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोग ठिठुरन से बचने के लिए रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं. कई इलाकों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. उधर, पालम एयरपोर्ट में सुबह छह बजे दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर रही. घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बठिंडा में भी ठंड का कहर
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.