उड़ते हुए विमान की खिड़की तोड़ने लगा पाकिस्तानी शख्स, यात्रियों की अटक गई सांस, और फिर...
AajTak
पेशावर से दुबई जा रहे एक पाकिस्तानी यात्री फ्लाइट में कुछ ऐसी हरकत कर डाली, जिसे देखकर सब दंग रह गए. पाकिस्तानी शख्स ने न सिर्फ एक यात्री पर हमला किया, बल्कि हवा में उड़ रहे प्लेन की खिड़की भी तोड़ने की कोशिश की. बड़ी मुश्किल से उसे हथकड़ी पहनाकर रोका गया.
पेशावर से दुबई जा रहे एक पाकिस्तानी शख्स ने फ्लाइट में कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि उसे अगले दिन वापस पाकिस्तान ही भेज दिया गया. साथ ही उस यात्री की हवाई यात्रा पर भी बैन लगा दिया गया है. फ्लाइट में शख्स की हरकतें वाकई चौंकाने वाली थी, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि शख्स की मानसिक हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
विमान में बवाल मचाने वाले शख्स को लेकर कहा जा रहा है कि जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी तो शख्स ने उल्टी -सीधी हरकतें करनी शुरू कर दी. जब विमान के स्टाफ मेंबरों ने रोकने की कोशिश की तो उसे गुस्सा आ गया और प्लेन में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. यहां तक की इस शख्स ने प्लेन की खिड़की पर भी हमला कर दिया और तोड़नी शुरू कर दी. जब पूरा क्रू और यात्री उस शख्स से परेशान आ गए तो उन्होंने जबरन उसके हाथ में हथकड़ी पहना दी और एक कोने में बैठा दिया. दुबई पहुंचते ही उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद अगले दिन उसके सभी डॉक्युमेंट्स को कैंसिल करने के बाद उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया गया.
एक अन्य यात्री पर भी कर दिया हमला
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के प्रवक्ता ने इस मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक को फ्लाइट की विंडो तोड़ने और हंगामा मचाने की वजह से दुबई से वापस भेज दिया गया है.
पीआईए प्रवक्ता ने बताया कि शख्स ने पेशावर से दुबई के लिए पीके-283 फ्लाइट ली थी. फ्लाइट में बैठने के बाद उसने लोगों और विमान के स्टाफ को परेशान करना शुरू कर दिया था.
On #camera: Pakistan man kicks window, argues with officials on Peshawar-Dubai flight; blacklisted by airlines#Pakistan #PIA #Dubai #PakFlight #Uproar pic.twitter.com/TFdKCTdpPX
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?