
ईरान में मतदान जारी, जानिए कैसे होता है चुनाव, कौन बन सकता है राष्ट्रपति?
AajTak
ईरान में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसे मोटे तौर पर हसन रूहानी प्रशासन और उसकी नीतियों पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इस बार के चुनाव में कट्टरपंथी उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला है क्योंकि सुधारवादी और उदारवादी नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिल पाई है.
ईरान में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसे मोटे तौर पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी प्रशासन और उसकी नीतियों पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इस बार के चुनाव में कट्टरपंथी उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला है क्योंकि सुधारवादी और उदारवादी नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिल पाई है. (फोटो-Getty Images) ईरान में इस बार सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी शिया मौलवी और सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख इब्राहिम रईसी की जीत पक्की मानी जा रही है. मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी नरम रुख वाले नेता माने जाते हैं. वह अमेरिका सहित तमाम पश्चिम से रिश्तों को पटरी पर लाने की हिमायत करते रहे रहे हैं. ईरान के नियमों के मुताबिक, हसन रूहानी का दो कार्यकाल पूरा हो चुका है. लिहाजा वह तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.